मुंबई। ओटीटी मंच जी5 ने सोमवार को बताया कि उनकी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘ 420 आईपीसी’ 17 दिसंबर से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। इस फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन मनीष गुप्ता ने किया है। वह अक्षय खन्ना अभिनीत ‘सेक्शन 375’ के संवाद लेखन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में विनय पाठक, रणवीर शौरी, गुल पनाग और रोहन विनोद मेहरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और क्यूरियस डिजिटल पी. एल ने किया है।
इस फिल्म को बेहतरीन ‘ सस्पेंस थ्रिलर’ बताते हुए जी5, इंडिया के मुख्य कारोबार अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि अदालत के आसपास घूमती यह कहानी निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी। कालरा ने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक आर्थिक अपराध की तह खोलती है। निर्माता राजेश केजरीवाल और गुरपाल साचर ने कहा कि वह इस फिल्म को जी5 जैसे मंच पर रिलीज होता देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।