भोपाल। मप्र कांग्रेस संगठन में विस्तार के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। सोमवार को मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने दस जनपथ पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमलनाथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और संगठन विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं। बता दें कि बीते समय से कांग्रेस के संगठन को लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं। वहीं कमलनाथ भी लोकसभा चुनाव के बाद कमलनाथ कह चुके हैं कि वह दोनों में से एक पद छोड़ना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं हुआ है।
उपचुनाव रिजल्ट Live: 15 राज्यों की 48 सीटों पर मतगणना; वायनाड से प्रियंका गांधी आगे, यूपी की 9 सीटों पर काउंटिंग शुरू
By-Election Result 2024 Update: देश के 15 राज्यों की 50 सीटों पर हुए उपचुनावों में सिक्किम की दो सीटों पर...