नई दिल्ली। अगर आप भी Railway News ट्रेन से कहीं सफर करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चैक कर लें। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे ने बारिश के चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें विजयवाड़ा सेक्शन में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया है। आपको बता दें पुडुगुपाडु-नेल्लोर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर भारी पानी भरने के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। इस कारण दक्षिण भारत की ओर से आने वाली तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल -नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के निरस्त होने से का असर इटारसी, भोपाल में पड़ेगा। अगर आप भी बिना किसी परेशानी के अपना सफर तय करना चाहते हैं तो निकलने से पहले यात्रीगण ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता कर लें।
21 नवंबर को चलने वाली थी ये ट्रेनें —
— बैंगलुरु से चलने वाली 12295 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस,
— 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस,
— 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस,
— 12433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस,
— 12967 चेन्नई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस,
— 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस,
— 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
22 नवंबर को चलने वाली थी ये ट्रेनें —
— इसी प्रकार 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 22 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— जिसके कारण 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 नवंबर को रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल -नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— रैक के अभाव में 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्सप्रेस 23 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त है।
— 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक उपलब्ध न होने से प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 22 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— जिस कारण 12270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 नवंबर प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— रैक उपलब्ध न होने के अभाव में 12622 नई दिल्ली -चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 23 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।