भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज 21 नवंबर को कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक महसूस की गई है। वहीं प्रदेश में आज फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज 21 नवंबर को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में साइक्लोन का असर है जिससे कुछ जिलो में बारिश हो रही है। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण प्रदेश में आज भी कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान में भी गिरावट होगी जिससे और ठंड बढ़ेने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल डिवीजन में देखने को मिलेगा।
इन जिलों हो सकती है बारिश
अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदश के 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में जबलपुर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं होशंगाबाद संभाग के जिलों, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन,बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि अभी ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन के चलते बारिश हो रही है। वहीं अब कोहरा छाने के कारण अगले 24 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी। इससे नवंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड हो सकती है।