रांची। जयपुर टी-20 में कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें रांची में होने वाले दूसरे मैच पर होगी। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला जीतकर टीम इंडिया तीन मैच की टी-20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारत ने सीरीज के शुरुआती मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर 1-0 से लीड हासिल की थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी।
झारखंड स्टेड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है, इसलिए यह मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होगा। भारतीय टीम ने यहां हुए दोनों ही टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की है। यहां पहला टी-20 मैच 12 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें 69 रन से जीत मिली थी। दूसरा टी-20 मैच 7 अक्तूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। जिसमें कंगारू टीम को नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।