भोपाल। हमीदिया परिसर Hamidiya Hospital Fire स्थित कमला नेहरू अस्पताल हुए अग्निकांड को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आपको बता दें अस्पताल में हुए इस अग्निकांड में बच्चों की मौत हो गई थी। इसी को लेकर यह याचिका दायर की गई। उनके जख्मी होने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष अविनाश पांडे की ओर से दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि 24 जून 2014 को सतना के अस्पताल में हुए हादसे में भी 10 बच्चे घायल हुए थे। जिसमें एक की मौत हो गई थी। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश रिपोर्ट में आश्वासन अस्पतालों में अग्नि हाथ से रोकने आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था। 7 साल गुजर जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।
यह है पूरा मामला…
मध्य प्रदेश के भोपाल में कमला नेहरु बाल चिकित्सालय (हमीदिया अस्पताल परिसर) की विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) में सोमवार रात आग लगने से कम से कम चार शिशुओं की मौत हो गई थी। प्रदेश सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने वार्ड के अंदर की स्थिति बहुत डरावनी बतायी थीं। अस्पताल में मृत शिशुओं की उम्र एक माह से कम थी। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी। जहां पर आईसीयू वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।