दमिश्क। सीरिया की राजधानी में बुधवार तड़के इज़राइल की ओर से दो मिसाइल दागी गईं। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि मिसाइल इज़राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागी गईं, जिसे राजधानी दमिश्क के दक्षिण हिस्से में एक मकान को निशाना बनाते हुए दागा गया था।
हलांकि, सीरिया रक्षा प्रणाली ने एक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया। हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। सना के अनुसार, इज़राइल अधिकतर रात के समय सीरिया पर हमले करता है। बुधवार का हमला भी आधीरात के थोड़ी देर बाद ही किया गया। इज़राइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया पर कई हमले किए हैं, लेकिन कभी उसने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।
BREAKING: #SyriaUnderAttack Israeli Airstrikes Reportedly Struck A Building In West Damascus, According to SANA.
Israel has committed as many as 7 unprovoked attacks against Syria in roughly a month, with no response.
The UN silent, the media silent. Imagine if Syria did this.
— Robert Inlakesh (@falasteen47) November 17, 2021