नई दिल्ली। ज्यादा गर्म होने से स्मार्टफोन में विस्फोट होने का खतरा हमेशा बना रहता है। फोन ब्लास्ट के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लोग इससे बचने के लिए या तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम करते हैं या फिर तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। हालांकि आप कितने भी जतन क्यों न कर ले स्मार्टफोन ओवरहीटिंग की समस्या दूर ही नहीं होती। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
स्मार्टफोन कूलर
इस गैजेट का नाम है स्मार्टफोन कूलर जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस गैजेट की कीमत भी काफी किफायती है। ‘रूली फोल्डेबल मोबाइल फोन कूलिंग होल्डर ब्रैकेट फैन रेडिएटर’ (RUilY Foldable Mobile Phone Cooling Holder Bracket Fan Radiator) को आप आसानी से अमेजन से परचेज कर सकते हैं। इस गैजेट की कीमत महज 449 रूपये है।
आसानी से कैरी कर सकते हैं
इसे आसानी से आप स्मार्टफोन में क्लिप की मदद से फिट कर सकते हैं। ये गैजेट बैटरी एरिया को कूल करने का काम करता है। आकार में छोटा होने की वजह से इसे कैरी करना भी बेहद आसान है और ओवरहीटिंग की समस्या होने पर यूजर इसका इस्तेमाल करके फ़ोन का टेम्प्रेचर कंट्रोल कर सकते हैं। इस कूलर में एक हाईस्पीड फैन लगाया गया है जो ओवरहीटिंग को काफी तेजी से कम करता है।