नई दिल्ली। सोमवार को देवउठनी vivah-muhurat-2021-22 एकादशी के साथ ही विवाह मुहूर्त शुरू हो गए हैं। सोमवार को मां तुलसी विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद 19 नवंबर से शादियां शुरू हो जाएंगीं। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार नवंबर और दिसंबर में कुल 16 विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद नए साल यानि 2022 में जनवरी और फरवरी को विवाह मुहूर्त रहेंगे।
तारा अस्त होने से एक माह नहीं हो पाएंगे विवाह
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री ने बताया कि विवाह संपन्न होने के लिए गुरू और शुक्र का उदय होना जरूरी है। फरवरी के बाद मार्च में इनमें से एक भी तारे के अस्त होने से विवाह पर विराम लग जाएगा। चैत्र के नवरात्रि के बाद से एक बार फिर मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी।
दो माह, 16 मुहूर्त
इस बार 2 महीने में आपको विवाह के 16 मुहूर्त मिलेंगे। अगर इस माह चूके तो आपको फिर एक माह का इंतजार करना पड़ेगा। इतनी कम मुहूर्त होने के कारण शहर में इस बार करीब ढाई से तीन हजार जोड़ों के दांपत्य सूत्र में बंधने का अनुमान है। खास बात यह है कि नए साल 2022 में कुल विवाह मुहूर्त तो करीब 60 दिन मिलेंगे। परंतु शुरुआती महीनों में मार्च में एक मुहूर्त नहीं है। जबकि अप्रैल में 5 दिन ही शादियां हो पाएंगी।
मई और जून में सबसे अधिक मुहूर्त —
सबसे ज्यादा मुहूर्त मई व जून में मिलेंगे। इस बार मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक रहेंगे। इस 2 माह में विवाह के लिए कुल 16 दिन ही आपको मिलेंगे। इसमें शहर में करीब 3000 जोड़ी दंपति सूत्र में बंधेंगे। 19 नवंबर 2021 में सर्वाधिक विवाह होंगे। इसके अलावा 8 दिसंबर को अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।
विवाह मुहूर्त तिथियां —
- नवंबर — 19, 20, 21, 26, 28, 29, 30
- दिसंबर — 1, 2, 6, 8, 9, 11, 12, 13, 20, 22
- जनवरी — 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30
- फरवरी — 5, 6, 11, 12, 18, 19, 20
- अप्रैल 2022 — 14, 15, 16, 17,19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27