भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां वह हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उद्घाटन करेंगे। वहीं लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे। 3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। 3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा। पीएम के संबोधन के बाद एक मिनट में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार प्रदर्शन करेंगे। शाम 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे
देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन
भोपाल में बना World Class Railway Station Rani Kamalapati देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति नए रूप में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका लोकार्पण करेंगे। इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज था। जिसे बदलकर गोंड रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। यहां स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा फील होगा। यह देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर एक साथ करीब 2000 यात्रियों के बैठने की कैपिसिटी है। बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ यहां मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन भी बनाया गया है। इस स्टेशन की बिल्डिंग एनवायरमेंट फ्रेंडली है। स्टेशन पर जल्द ही स्पा भी खुलेगा।
मोदी का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।