भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर हैं। राजधानी में पिछले डेढ़ साल में ये पहला मेगा इवेंट है, इसलिए तैयारियां भी मेगा तरीके से हो रही हैं। 5 डोम बनाए जा रहे हैं। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं, जिनमें पर्दे लगाने का काम जारी है।
डोम और पंडाल 2 दिन पहले यानी 13 नवंबर तक बनाने का टारगेट रखा गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा CM खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी, सीएम शिवराज के कटआउट भी बनाए जा रहे हैं, जो पूरे पंडाल में लगेंगे।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान जंबूरी मैदान में सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। pic.twitter.com/L9KeIkSSj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
एक घंटा रहेंगे पीएम
पीएम मोदी मंच पर 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे, इस दौरान PM के साथ CM और चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर कुल 16 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं इनमें 13 करोड़ रुपए केवल जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे वहीं बड़वानी को 77 लाख, खरगोन को 72 लाख, सीहोर के 71 लाख, धार को 62 लाख और होशंगाबाद को 61 लाख रुपए दिए गए हैं ये रुपए इन जिलों से आदिवासियों को लाने ले जाने और ठहरने में खर्च किए जाएंगे