नई दिल्ली। अगर आपको भी इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो घर से बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। बैंक 10 नवंबर से पांच दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। दरअसल हर माह के आखिरी में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने नवंबर माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 17 दिन बैंको (BANK) को बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे।
5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
बैंक 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक बंद रहेंगे। अगर आप भी आने वाले दिनों बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने का सोच रहे हैं तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें देशभर के कई राज्यों में बैंक 10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ पर पटना और रांची के बैंक बंद रहेंगे।11 नवंबर – छठ पूजा पर पटना में बैंक बंद रहेंगे। 12 नवंबर – वांगला उत्सव के मौके पर शिलांग में बैंक बंद, 13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) वहीं 14 नवंबर को देशभर के सभी बैाकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।
आने वाले अवकाश की लिस्ट
नवंबर में कुल 17 दिनों तक बैकों में अवकाश रहने वाला है। जिसमें आने वाले अवकाशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा –भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, आइजोल, बेलापुर, जयपुर, जम्मू, मुंबई, नागपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 21 नवंबर – रविवार, साप्ताहिक अवकाश। 22 नवंबर – कनकदास जयंती पर बेंगलुरु में कई बैंकों में अवकाश रहेगा। 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम, शिलांग में बैंक बंद, इसके साथ ही 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार और 28 नवंबर को रविवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा।
इस तरह चेक कर सकते हैं अवकाश की लिस्ट
ग्राहक अब चाहें तो अवकाश की लिस्ट खुद भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर जाकर आप अवकाश की लिस्ट चेक कर सकते हैं।