भोपाल। प्रदेश समेत (MP Weather Update) देश के उत्तर भारत के राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में शाम होते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगता है। इस बार प्रदेश (MP Weather News) में नए ट्रेंड की ठंड देखने को मिल रही है। इस साल भोपाल में बुंदेलखंड और ग्वालियर अंचल के क्षेत्रों से ज्यादा ठंड पड़ने लगी है। बीते सालों में यह ट्रेंड बिल्कुल इसके उलट था। पिछले हर सालों में पहले ग्वालियर और बुंदेलखंड क्षेत्र में ठंड ज्यादा होती थी। इसके बाद भोपाल में ठंड (Weather News Of MP) की दस्तक होती थी। ज्यादातर दिनों में भोपाल का तापमान ग्वालियर से रात के समय कम हो जाता है। इतना ही नहीं रायसेन की रातें भी ग्वालियर से ज्यादा ठंडी हो रही हैं। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से ठंडी हवाएं आ रही हैं।
इस कारण दिख रहा तापमान में अंतर
इस कारण तापमान में अंतर दिख रहा है। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में प्रदेश के सघन जंगल हैं। सामान्य दिनों में बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, उमरिया जैसे दक्षिण-पूर्वी इलाकों से आ रही हवा जिन इलाकों में पहुंचती है। इन हवाओं के कारण इन क्षेत्रों का तापमान बढ़ जाता है। लेकिन इस बार हर साल के उलट हो रहा है। इन क्षेत्रों में ये हवाएं तापमान गिरा रही हैं। राजधानी (Bhopal Weather Update) में इस साल अक्टूबर और नवंबर में अब तक 50 साल की तीसरी सबसे ज्यादा ठंड भी पड़ रही है। बता दें कि दशहरे के बाद से ही प्रदेश में गुलाबी ठंड फूटने लगती है। इस साल भी दशहरे के बाद हल्की ठंड का अहसास होने लगा था। अब राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की ठंड देखने को मिल रही है। साथ ही कई जिलों में रात में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं भोपाल का तापमान बुंदेलखंड क्षेत्र और ग्वालियर संभाग से कम दर्ज किया जा रहा है।