भोपाल। भोपाल को जल्दी ही एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला इंटरनेशनल स्तर का रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है। जो कई खूबियों और कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सबसे पहले बात करते हैं यहां बने सब-वे की, हबीबगंज स्टेशन पर दो सबवे बनाए गए हैं। एक भोपाल की तरफ भोपाल एंड सब-वे वहीं दूसरा इटारसी एंड साइड सब-वे, दोनों सब-वे में हाईटेक सिक्योरिटी और सेफ्टी सिस्टम लगाए गए हैं।
सबवे में फ्रेश एयर के लिए एंड पर दो बड़े एजास्ट फेन लगाए गए हैं, जो अंदर की एयर को सक कर बाहर फेंकते हैं। किसी कारण से यदि सबवे में पानी आया तो उसे बाहर फेंकने के लिए भी अत्याधुनिक सिस्टम लगाया है। सब वे के नीचे 6-6 हजार लीटर के चार टैंक रखे गए हैं,इनमें सबवे के अंदर बनी नाली के जरिए पानी जमा होगा।जैसे इन टैंक में 75 फीसदी पानी भर जाएगा, इनमें लगे पंप ऑटोमैटिक ही ऑन हो जाएंगे और टैंक खाली हो जाएंगे।
लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
हर टैंक में एक पंप स्टैंडबाय में है, ताकि एक पंप खराब हो जाए तो दूसरा तुरंत ही वर्क करने लगे। सबवे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए 24 घंटों मॉनिटरिंग की जाएगी। सबवे में हाईटेक फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।जहां आग लगने पर खुद व खुद फायर अलार्म ऑन हो जाएगा।
यह भी खास सुविधा
इसके अलावा 68 डिग्री टेम्परेचर होने पर वाटर स्प्रिकंलर ऑन हो जाएंगे। वहीं आग लगने पर एजास्ट फेन भी पूरी रफ्तार से धुआं बाहर फेंकने लगेंगे। कंपलीट फायर हाईड्रेंट सिस्टम में 30 मीटर का होज रील है और होज बॉक्स में 15-15 मीटर के होज पाइप लगाए गए हैं सबवे में अनाउसमेंट के लिए हाई क्वालिटी के स्पीकर लगाए हैं यहां इनर्जी सेविंग एलईडी लाइट लगाई गई है जो यात्रियों का रश होने पर अपने आप तेज रोशनी देने लगेगी और जैसे ही ट्रेन रवाना होगी रोशनी कम हो जाएगी। कहा जा सकता है हबीबगंज स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं हैं। ये स्टेशन एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं से ही लैस है।