नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। दिवाली के बाद अब बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा की भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोग इस उत्सव के लिए दूर शहरों से अपने घर आने लगे हैं। वहीं छठ पूजा में यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशान न हो इसके लिए रेलवे ने भी कई इंतजाम किए हैं। दरअसल रेलवे छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) चलाने जा रही है। इतना ही कई ट्रेनों के कोच भी बढ़ाए जाएंगे। जिससे सफर के दौरान यात्रियों को आराम से रिजर्वेशन मिल सके और किसी तरह की कई परेशानी ना हो। बता दें कि इस बारे में जानकारी खुद उत्तर रेलवे ने दी है। आइए जानते हैं रेलवे ने क्या कहा।
रेलवे ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘छठ पूजा पर्व के मद्देनजर रेलगाड़ियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों के डिब्बों की संख्या में अस्थायी तौर पर वृद्धि करने के निर्णयल लिया गया है।
बता दें कि रेलवे ने छठ पूजा के मौके पर यात्रियों को सुविधा देते हुए 14 ट्रेनों डिब्बों की संख्या को बढ़ाया है। वहीं रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए लिस्ट भी जारी की है। आइए जानते है किन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है।