भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आने वाले हैं। इसके साथ ही वह इस दिन हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं सीएम शिवराज कल रविवार को पीएम के दौरे को लेकर अहम बैठक भी लेने वाले हैं। इसके साथ ही 15 नवंबर को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मायनों में टिकट विंडो, प्रवेश समेत प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के आने के समय में बदलाव हो सकता है। हालांकि ये स्थिति 16 नवंबर से सामान्य हो जाएगी। इतना ही नहीं लोकार्पण के बाद स्टेशन पर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यात्रियों को की अन्य सुविधा भी मिलेगी। आइए जानते हैं इन बदलाव के बारे में।
होगा यह बदलाव
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 15 नवंबर को लोकार्पण किया जाएगा। वहीं यह लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इस लोकार्पण के बाद यात्रियों को सेटेशन पर कई सुविधा मिलेगी जैसे प्लेटफॉर्म नं. 1 से आने वाले यात्री नए भवन से प्रवेश करे सकेंगे। वहीं लिफ्ट, ट्रेवलेटर और एस्केलेटर की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। नई डोरमेट्री सुविधा मिलेगी,एयर कांकोर पर भोजन की सुविधा मिलेगी पानी के लिए बूथ बनाए जाएंगे। यात्रियों के बैठने के लिए स्टेशनों पर कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी