कोलकाता। पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों- दिनहाटा, नदिया की शांतिपुर, उत्तर 24 परगना की खरदा और दक्षिण 24 परगना जिले की गोसाबा पर उपचुनाव की मतगणना के लिए सुबह आठ बजे से कांउटिंग शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के नेता उदयन गुहा इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। अप्रैल में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह सीट जीती थी। निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे के कारण दिनहाटा में उपचुनाव की आवश्यकता हुई। प्रमाणिक अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल की विधानसभा में विपक्ष में बैठने के बजाय अपनी लोकसभा सदस्यता बनाए रखने का समर्थन किया था।
West Bengal: Results of four assembly seats — Dinhata, Khardaha, Gosaba (SC), and Santipur — that went into bypolls on October 30 will be announced today; visuals from Dinhata College counting centre. pic.twitter.com/5NZgErIotN
— ANI (@ANI) November 2, 2021