नई दिल्ली। इंडिगो ने कानपुर को मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने के लिए सोमवार को छह नई उड़ानें शुरू कीं। एयरलाइन ने कहा कि रविवार को छोड़कर इन उड़ानों का परिचालन सप्ताह के सभी दिन होगा। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इन उड़ानों को झंडी दिखाकर रवाना किया। बयान में कहा गया है कि इंडिगो की उड़ानों से जुड़ने वाला कानपुर देश का 71वां शहर है। इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘इन नए मार्गों से उत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण वित्तीय और औद्योगिक केंद्र को शेष भारत के साथ जोड़ा जा सकेगा।’’
HMCA Sh @JM_Scindia, MoS, Rural Development, @SadhviNiranjan, Sh Devendra Singh Bhole, MP, LS, Smt @ushapadhee1996 JS, MoCA virtually flagged off the first direct flight on Kanpur – Bangalore route at a ceremony held at MoCA today. #SabUdenSabJuden pic.twitter.com/1kfh6nAEUv
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) November 1, 2021