https://www.youtube.com/watch?v=3HX6SwXwV2I
इंदौर। जैन समुदाय के लोगों में उस वक्त Jain Sant Vimad Sagar Suicide शोक की लहर दौड़ गई, जब उन्हे जैन मुनि संत विमद सागर महाराज की आत्महत्या की खबर मिली। जैन मुनि ने नंदा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में फांसी लगातार आत्महत्या की है। खबर के बाद बड़ी संख्या अनुयायी जैन मंदिर पहुंचे। वहीं परदेशीपुरा थाना पुलिस और FSCL की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
विमद सागर सागर जिले के शाहगढ़ के रहने वाले थे। 3 दिन पहले वह एरोड्रम स्थित एक कॉलोनी से इंदौर के 3 नंबर गली नंदा नगर में चातुर्मास के लिए पहुंचे थे। शनिवार शाम साढ़े 4 बजे इनके शिष्य अनिल जैन ने उन्हें पंखे से लटके देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Advertisements