शहडोल-अजय नामदेव। शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रीवा से शहडोल आकर किराए के मकान में रह रही पत्नी को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया तो वही खुद को गोली मार कर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है कि सब इंस्पेक्टर ने किन कारणों से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है। यह ह्रदय विदारक घटना शहडोल कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 12 पटेल नगर की है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।
यह है मामला
कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं 12 पटेल नगर में किराए के मकान में रह रहे सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह परस्ते जो कि वर्तमान में रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे। आज सुबह रीवा से शहडोल घर पहुंचे और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी रानी को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस बात की जानकारी लगते हुए शहडोल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहींं लग सका है कि सब इंस्पेक्टर ने किन कारणों से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है ।