भोपाल। मध्यप्रदेश में MP By-Election Voting LIVE शनिवार काे खंडवा की लोकसभा सीट व रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर की तीन विधानसभा सीटों को लेकर वोटिंग चल रही है। जिसमें सुबह 11:20 तक पृथ्वीपुर में 34% से अधिक मतदान हो चुका है। इसके अलावा खंडवा लोकसभा सीट की बात करें तो इस क्षेत्र में चार जगहों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। तो वहीं खंडवा के बुरहानपुर में 10 जगहों पर ईवीएम खराब भी हुई हैं।
सुबह 7:52 — खंडवा में बहिष्कार
खंडवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अरदलाकलां में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। अभी तक कोई वोट डालने नहीं पहुंचा।
सुबह 8:10 मशीन में खराबी —
खंडवा विधानसभा के बूथ क्रमांक 286, पंधाना में बूथ क्रमांक 36, बोरगांव में 186, 187 पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई।
सुबह 10:15 खंडवा में मतदान का बहिष्कार —
खंडवा में चल रहे मतदान केंद्रों पर गांवों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। पंधाना के अर्दलाकला सहित गांव बिहार, मांधाता के गांव हैडई में भी मतदान का बहिष्कार किया गया है।
सुबह 11 बजे मोबाइल जब्त —
सतना के रैगांव में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने शिवराज पुर, दुबारी,कल्पा मढ़ीकला के मतदान केन्द्र के पास निरीक्षण कर एजेंटों के पास से 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
सुबह 11:20 बजे वोटरों के साथ वाहन जब्त —
सतना के रैगांव सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा बठिया कला मतदान केंद्र 265 पर निरीक्षण किया गया। जहां वोटरों को ले जाते हुए दो वाहन जब्त किए गए है।