नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। दरअसल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 708 पदों पर निकली है। इच्छुक अभियार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू होगी। जो 24 नवंबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 708 पदों पर निकली है। जिसमें चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन के 475 पद, स्वीपर के 113 पद,माली के 51 पद और ड्राइवर के 69 पद रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता 8 वीं पास रखी गई है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।