भोपाल। इस त्योहारी सीजन Sanchi Sweet में जहां हर तरफ मिलावटी मिठाइयों के शंका बनी हुई है वहीं दूसरी ओर अगर आप एक विश्वास के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मिठाई का स्वाद चखना चाहते हैं वो भी शुगर फ्री तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित भोपाल अपने ग्राहकों को रसगुल्ला, पेड़े आदि मिठाइयां शुगर फ्री टेस्ट में उपलब्ध कराएगा। जिसके लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा दस प्रतिशत अधिक लक्ष्य रखा गया है।
इस बार 35 टन रखा गया लक्ष्य
सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित भोपाल के मुख्य कार्यकालन अधिकारी आरपीएस तिवारी के अनुसार संघ द्वारा पिछले वर्ष 26 टन उत्पादों की बिक्री की गई थी। तो वहीं इस वर्ष इसके लिए लक्ष्य 10 गुना बढ़ाकर करीब 35 टन किया गया है। जिसमें ग्राहकों के स्वास्थ्य विशेष रूप से शुगर के मरीजों के लिए शुगर फ्री मिठाइयों भी मिलेंगी।
संघ से सीधे खरीदने पर मिलेगी छूट
शहर में संचालित करीब 400 सांची पार्लर से इनकी खरीदी की जा सकती है। इतना ही नहीं अगर कोई संस्थान ये मिठाइयां कंपनी दुग्ध संघ के प्लांट से ये मिठाइयां थोक में खरीदता है तो उसे विशेष छूट भी दी जाएगी। जिसमें मिल्क केक, शुगर फ्री मिठाइयां, मावा, पेड़े आदि शामिल हैं।