मुंबई। बजाज ऑटो ने गुरुवार को नई पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 पेश किए। इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। पुणे की कंपनी ने अक्टूबर 2001 में अपनी स्पोर्टबाइक पल्सर भारतीय बाजार में पेश की थी। कंपनी ने कहा कि नयी बाइक 250 सीसी बीएस (भारत स्टेज) 6 डीटीएस-आई ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं और इसके साथ पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है। पल्सर के आने के बाद से ही देश में 125-220 सीसी के मोटरसाइकिल लोकप्रिय हुए। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि ठीक दो दशक पहले, बजाज ऑटो ने पहली पल्सर पेश की थी और उसने भारत में मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल दिया। तब से, पल्सर के कई संस्करण पेश किए गए जिन्होंने भारत में नए मानक स्थापित किए हैं और विश्व स्तर पर पल्सर को 50 देशों में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बना दिया। बता दें कि भारत में बजाज की पल्सर काफी पसंद की जाती है। इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज भी रहता है। आज बाजार में उतारे गए मॉडल आर250 और एन250 का भी कई लोगों को इंतजार था।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्कूल टाइम बदला: प्रदेश में शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें स्कूल की नई टाइमिंग
Chhattisgarh School Timing Change: छत्तीसगढ़ में शीतलहर के कारण सरगुजा क्षेत्र में स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया गया है।...