भोपाल। हवाई सफर करने Aviation News वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां अगर आप भी इंडिया से बाहर आने—जाने का सफर करते हैं तो आपको लिए ये खबर काम की है। भोपाल से जल्द ही अंतर राष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो सकती हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू की गई हैं। कस्टम चैक पोस्ट के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया।
राजधानी भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से पहले इमिग्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना संकट के चलते इसे लेकर काम शुरू नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा नोटिफाइड कस्टम चेक पोस्ट खोलने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है। जिसके बाद अब फिर से यह काम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कस्टम टीम ने किया निरीक्षण
राजा भोज एयरपोर्ट के प्रथम तल पर मंगलवार को कस्टम टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के लिए अवलोकन किया गया। आपको बता दें इससे पहले सन्ए 2011 में ही एयरपोर्ट अथारिटी नए एकीकृत टर्मिनल भवन के साथ ही इंटरनेशनल विंग का निर्माण भी कर लिया था। जिसमें पहले से ही सुरक्षा जांच एवं ड्यूटी फ्री शॉप, स्मोकिंग जोन एवं शापिंग एरिया विकसित करने की जगह भी रखी गई है। डायरेक्टर द्वारा दी गई इसकी जानकारी पर कस्टम टीम ने संतोष भी जताया है। इतना ही नहीं टीम ने संभावित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आगमन और प्रस्थान के क्षेत्र विकसित करने पर विचार करने संबंधी बात कही है। कस्टम टीम द्वारा निरीक्षण के बाद चेक पोस्ट बनाने पर सहमति जता दी गई है।
संभवत: पहली उड़ान होगी दुबई की
लंबे समय से भोपाल से दुबई और सिंगापुर की उड़ानों की मांग हो रही थी। जिसके बाद ऐसी आशा जताई जा रही है कि पहली अंतर राष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत दुबई उड़ान से हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इस उड़ान को हफ्ते में 2 या 3 वाया भोपाल चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि एयर इंडिया की दुबई उड़ान बंगलुरु से इंदौर होते हुए दुबई जाती है।
पहले चरण में कस्टम चेक पोस्ट की सहमति बनने के बाद दूसरे चरण में इमिग्रेशन काउंटर खोले जाएंगे।