भोपाल। प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की चर्चा बीते कई सालों से चली आ रही है। सरकारें बदलने के बाद भी अब तक यह प्रणाली प्रदेश में लागू नहीं की जा सकी है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है। उन्होंने इसको लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव मेरी टेबल पर नहीं आया है। इस प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं थी कि सरकार ने इस पर कवायद करना शुरू कर दिया है। अब गृह मंत्री नरोत्तम ने इस तरह के प्रस्ताव से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मेरी टेबल पर अभी तक कमिश्नर सिस्टम को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अब मिश्रा के इस बयान पर यह माना जा रहा है कि यह मुद्दा सरकार के एजेंडे में शामिल में नहीं है। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बताए। मिश्रा ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 30 अक्टूबर को मतदान किया जाना है। 2 नवंबर को मतगणना की जाएगा।
कोयला कारोबारी ने की खुदकुशी: सिस्टम से मदद नहीं मिलने पर व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने उगले कई राज
CG Coal Businessman Suicide Case: छत्तीसगढ़ बिलासपुर में एक कोल कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या कर ली है। वह पूर्व...