भोपाल। सीएम शिवराज सिंह शनिवार को किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम आज 77 लाख किसानों के खातों में 1540 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। ये राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दी किसानों को दी जा रही है। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने एक कार्यक्रम आयोजित कराया है। राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आज साढ़े ग्यारह बजे सीएम शिवराज सिंह पहुंचेंगे। यहां एक क्लिक से किसानों के खाते में 1540 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तरत हर साल किसानों को 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता साल में दो किस्तों में दी जाती है। मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान भी वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार के इस फैसले को उपचुनाव में लोगों को रिझाने वाला कदम बताया।
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा है जब प्रदेश में 4 सीटों का उपचुनाव हो रहा है ऐसे में सरकार इस तरीके के फैसले लेकर एक वर्ग विशेष को लुभाने की कोशिश में जुटी है। सरकार का फैसला उप चुनाव में आदिवासियों को लुभाने की कोशिश है। कांग्रेस का कहना है सरकार झूठ फैला कर उपचुनाव में उप चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। बता दें कि प्रदेश में तीन विधान सभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव किए जा रहे हैं। इन चुनावों को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। जहां नेता लगातार क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। वहीं दोनों पार्टी के दिग्गजों की बयानबाजी भी जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं।
इन सीटों पर होगा चुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था।