नई दिल्ली। विभिन्न ऐप्स के YouTube Music Update अपडेट होने की राह में अब यूट्यूब भी आ गया है। जी हां प्रचलित म्यूजिक ऐप यू—ट्यूब भी बहुत ही जल्द अपने फीचर्स में बदलवा करने जा रहा है। जिसके चलते अब एक खास तरह की सुविधा यूजर्स को मिलेगी। जिसके चलते अब यूट्यूब ने अपनी YouTube Music ऐप को ऑडियो ओनली करने का फैसला लिया है। शुरुआती तौर पर इसका अपडेट कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। जिसकी शुरुआत अगले माह की तीन तारीख यानि 3 नवंबर 2021 से होगी।
मिलता है प्री—इंस्टॉल
सभी म्यूजिक ऐप्स में यूट्यूब की म्यूजिक ऐप काफी लोकप्रिय हो चुकी है। अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये प्री-इंस्टॉल मिलती है। जिसमें गाने सुनने के लिए आपको यूट्यूब की तरह वीडियो प्ले करना पड़ता है। लेनि अब यूट्यूब ने अपनी YouTube Music ऐप को ऑडियो ओनली करने का फैसला लिया है। इसके अपेडट होने के बाद YouTube Music ऐप के द्वारा केवल ऑडियो म्यूजिक का मजा उठाया जा सकता है। इतना ही नहीं अब इसमें यूजर्स को म्यूजिक बैकग्राउंड प्ले करने का भी विकल्प मिलेगा। लेकिन इस सुविधा का लाभ केवल वे ही यूजर्स उठा पाएंगे जो यूट्यूब म्यूजिक की प्रीमियम सबसक्रिप्शन लिए हुए हैं।