नई दिल्ली। वैश्विक कंपनी एडिडास ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वैश्विक स्तर पर महिला खेल संबंधी परिधान का प्रचार करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एडिडास ने कहा कि दीपिका पादुकोण दुनिया भर में महिला एथलीटों और खिलाड़ियों की उस शक्तिशाली सूची में शामिल हो रही हैं, जो महिलाओं के लिए खेल को लोकतांत्रिक बनाने और विविधता लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी।
एडिडास ने कहा, ‘कंपनी वैश्विक सुपरस्टार और युवाओं की आदर्श दीपिका पादुकोन का ब्रांड से जुड़ने पर स्वागत करती है। दीपिका अपनी साझा प्रतिबद्धता यानी ‘फिटनेस’ पर एडिडास के साथ मिलकर काम करेंगी।’ वही दीपिका ने कहा, ‘एक एथलीट होने और एक खेल खेलने ने मुझे वह व्यक्ति बनने में मदद करने में जबरदस्त भूमिका निभाई है जो मैं आज हूं। इसने मुझे ऐसे मूल्य सिखाए हैं, जो जीवन के किसी अन्य अनुभव में सीखे जा सकते।’
"Sport has taught me some of the most incredible life lessons; dedication, determination, discipline, how to be competitive with the right spirit… most importantly how to handle success and failure." @deepikapadukone
Welcome to the /// family Deepika!https://t.co/q0zlThFDiv
— adidas (@adidas) October 21, 2021