मुंबई। अभिनेत्री अनन्या पांडे बृहस्पतिवार Ananya Pandey को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश हुईं। केंद्रीय एजेंसी ने मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ जांच के दौरान कथित तौर पर व्हाट्सएप चैट में उनका नाम पाया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday, her father Chunky Panday reach NCB office.
Ananya has been summoned by NCB for questioning. pic.twitter.com/SKiPf2S3P7
— ANI (@ANI) October 21, 2021
आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया
अनन्या के पिता चंकी पांडे उनके साथ दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय गए, जहां वे शाम लगभग चार बजे पहुंचे। एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई क्रूज पोत से मादक पदार्थ जब्त किये जाने संबंधी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday and her father Chunky Panday leave from NCB office. Ananya was summoned by NCB for questioning. pic.twitter.com/peUP3XSGlo
— ANI (@ANI) October 21, 2021
अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
सूत्रों ने बताया कि एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई आज सुबह बांद्रा में अनन्या पांडे के आवास पर गई और उन्हें बाद में दिन में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। सूत्रों ने कहा कि अनन्या का नाम उनके और आर्यन खान के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट कथित तौर पर मोबाइल फोन में पाए जाने के बाद सामने आया।
लैपटॉप जब्त कर लिया था
सूत्रों ने कहा कि इससे पहले दिन में, एनसीबी के अधिकारियों ने उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया था। सूत्रों ने कहा कि अनन्या को दोपहर में एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया। इसी के अनुसार वह अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी अधिकारियों के सामने पेश हुई। हालांकि, एनसीबी के अधिकारियों ने मामले में उनकी भूमिका, यदि कोई है, के बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं किया है।
मीडियाकर्मी भी मौजूद थे
एनसीबी कार्यालय के बाहर पुलिस की भारी तैनाती थी और वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज पोत पर छापा मारा था और चरस सहित मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया था। इसके बाद आर्यन खान को तीन अक्टूबर को कुछ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
‘मन्नत’ भी गई
एक अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की एक टीम आज दोपहर उपनगर बांद्रा में शाहरुख खान के आवास ‘मन्नत’ भी गई और उनसे मामले की जांच से संबंधित कुछ सामग्री मांगी। शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार की सुबह अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई के आर्थर रोड जेल में मुलाकात की।