नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रिवोल्ट मोटर्स का इरादा अगले साल जनवरी तक अपनी उत्पादों की श्रृंखला का शतप्रतिशत स्थानीयकरण करने का है। कंपनी बृहस्पतिवार से देश के 70 शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी 400 की बुकिंग को फिर से खोलने जा रही है। अभी तक कंपनी 70 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल कर पाई है।
रिवोल्ट मोटर्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनी का लक्ष्य जनवरी तक 100 प्रतिशत स्थानीयकरण का है। हम इसे हासिल कर पाएंगे।’’ रिवोल्ट फिलहाल हरियाणा के मानेसर कारखाने में इलेक्ट्रिक बाइक का विनिर्माण करती है। अभी इस संयंत्र की स्थापित क्षमता एक लाख इकाई सालाना की है।
शर्मा ने कहा, ‘‘हम इस संयंत्र की क्षमता बढ़ाने जा रहे हैं। इसके अलावा हम अगले साल कई नए उत्पाद भी लाएंगे।’’ हालांकि, उन्होंने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया। सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश का इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र अब तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
Just 1 day away from a 100% electric future! Coming to 70 cities across India, bookings for the RV400 open tomorrow at 12 PM. Are you guys charged up to get your Revolt? #RevoltInYourCity pic.twitter.com/pDEuEgutxw
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) October 20, 2021