नई दिल्ली। सभी प्रचलित सोशल नेटवर्किंग FaceBook साइट्स में से एक फेसबुक जल्द ही अपना नाम बदल सकती है। नए नाम के साथ इसको रीब्रांड करने की तैयारी की जाने की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक फेसबुक को लेकर आ रही इस खबर पर नाम बदलने के बारे में सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी के वार्षिक कनेक्ट सम्मेलन में बात करने की योजना बना रहे हैं।
कंपनी नकार रही है खबरों को
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अगले सप्ताह कंपनी का नाम बदलने की योजना बना रहा है। अमेरिकी टेक ब्लॉग द वर्ज ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि फेसबुक के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया में और अधिक पहचान बनाने के चलते ऐसा कदम उठाए जाने की खबर आ रही है।
इससे पहले भी 18 अक्टूबर को भी फेसबुक की ओर से खबर आई थी। कि कंपनी द्वारा अगले पांच वर्षों में यूरोपीय यूनियन में 10,000 लोगों को काम पर रखने की योजना बनाई जा रही है।