इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में लम्बे समय से पिछड़ रही मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का जारी काम वित्तीय वर्ष 2023-24 तक पूरा हो सकता है। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह उम्मीद जताई। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा,हमें उम्मीद है कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का काम वित्तीय वर्ष 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम पिछड़ने के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा
हमें मेट्रो की पहली लाइन के काम में शुरुआती तकनीकी समस्याएं हो रही हैं। लेकिन मेट्रो की पहली लाइन का काम पूरा होने के बाद शहर में इसके अन्य मार्ग बनाना अपेक्षाकृत आसान रहेगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 14 सितंबर 2019 को इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव रखी थी और इसके तहत शहर में 31.55 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।
गौरतलब है कि इंदौर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना को लेकर पिछले एक दशक से सरकारी दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन अलग-अलग कारणों से इसका काम लगातार पिछड़ता चला गया है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में कोविड-19 के प्रकोप के चलते भी इसका काम बाधित हुआ।