अजय नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने हुई है। जहां खेत में बिजली मोटर पम्प से फसल की सिंचाई के दौरान बिजली केन्करेंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत हो गई। ब्यौहारी पुलिस से मिली जनाकरी के अनुसार ब्यौहारी थानान्तर्गत ग्राम मुंदरिया निवासी किसान जगन कोल व सतीश कंजर मऊ निवासी अमित बाजपेयी का अधिया में खेती करने के लिए लिये गए थे। खेत में सिंचाई के लिए मऊ डैम के पास नाले से खेत मे सिंचाई के लिए बिजली पम्प लगा रहे थे। तभी करेंट की चपेट में आने से दोनों किसान की मौत ही गई। मामले की जनाकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है कि किन परिस्थितियों में दोनों ग्रामीण की मौत हुई है।
MP कांग्रेस में अनबन: PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष के बीच नहीं बैठ रही पटरी, जानें क्यों उठ रहे सवाल?
MP Congress Jitu Patwari Umang Singhar: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच...