भोपाल। इतिहास में राजपूत समाज को लेकर दिए जा रहे तर्क को लेकर राजपूत समाज काफी खफा है और इसी बात को लेकर राजधानी भोपाल के गुजराती समाज भवन में श्री राजपूत महापंचायत की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री राजपूत महापंचायत के कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर श्री राजपूत महापंचायत के आए वक्ताओं ने कहा कि राजपूत इतिहास को विकृत करने के लिए हजारों वर्षों से षड्यंत्र किए जा रहे हैं। इतिहास के पुनर्लेखन की बहुत जरूरत है। साम्प्रदायिक, साम्यवादी इतिहासकारों ने अपने आकाओं के हितसाधन के लिए झूठा इतिहास लिखा।
इतिहास का सच जानना चाहते हैं लोग
मुगलों, अंग्रेजों और वाम पंथियों के चाटुकारों द्वारा लिखे गए इतिहास पर प्रश्न लग रहे हैं और इतिहास का सच लोग जानना चाहते हैं, इसलिए इतिहास की सच्चाई सामने लाने इतिहास के पुनर्लेखन की आवश्यकता है। हल्दीघाटी, खानवा से लेकर कई युद्धों और राणा सांगा, महाराणा प्रताप, राजा अनंगपाल सिंह तोमर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समेत कई राजपूत राजाओं के बारे में झूठा इतिहास लिखा गया। उन्होंने आरक्षण के अभिशाप पर भी खुलकर बोला। आयोजन को राजस्थान से आए विद्वान कृष्णवर्धन सिंह शेखावत, शिक्षाविद नरेंद्र सिंह भाटी ने भी संबोधित किया