नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार ऑफर लाया है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक टूर पैकेज लाया है इस टूर पैकेज में आप कम खर्च में मां वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं। वहीं इस टूर पैकेज में आपको एक बार के खर्च मं रहने-खाने की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि इस पैकेज की जानकारी खुद आईआरसीटी ने दी है।
इतना होगा किराया
आईआरसीटी ने इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 5795 रुपए रखा गया है। वहीं यह टूर तीन रात चार दिन का रहेगा। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में सबकुछ
इस तरह होगी यात्रा
इस यात्रा की शुरूआत दिल्ली से होगी वहीं यह यात्रा 4 दिनों की होने वाली है। यात्रा की शुरूआत दिल्ली स्टेशन से दोपहर 20:40 बजे शुरू होगी। यह यात्रा ट्रेन के माध्यम से थर्ड एसी में होगी। वहीं अगले दिन सुबह 5 बजे आप जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। जहां से AC गाड़ी में आपको कटरा ले जाया जाएगा। जिसमें आपको बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप दिया जाएगा और मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं देर शाम आप होटल लौटेंगे जहां अपके रहने खाने की फ्री व्यवस्था की गई है। वहीं तीसरे दिन सुबह होटल में ही अपको नाश्ता मिलेगा वहीं लाश्ते के बाद आप घूमने निकल सकते हैं। 12 बजे होटल से आपका चेक-आउट होगा। उसके बाद आपको लंच के लिए ले जाया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे आपको जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। जहां रास्ते में आपको कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के दर्शन करने का मौका मिलेगा। अगले दिन सुबह आप 05:55 बजे आप दिल्ली पहुंच जाएगे।
इस तरह कर सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी इस टूर की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर कर सकते हैं इसके अलावा आप आपने पास के आईआरसीटीसी (IRCTC) कार्यालय से भी बुकिंग करवा सकते हैं।