राजकोट। भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान और सौराष्ट्र की 2019-20 सत्र में रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह महज 29 साल के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इस युवा बल्लेबाज के निधन की जानकारी दी। संघ ने यहा जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई अवि बरोट असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी है। ’’
इसके अनुसार, ‘‘ उनका निधन 15 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल का दौरा पड़ने से हुआ। ’’ बरोट 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेल चुके थे।वह विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 और लिस्ट ए मैचों में 1,030 और टी20 मैचों में 717 रन बनाये थे। वह सौराष्ट्र की रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे जिसने फाइनल में बंगाल को हराया था।
Words are not sufficient to convey our feelings. Our thoughts and prayers are with the friends and family of Avi Barot, may his Soul Rest In Peace. https://t.co/dqv6JiWaTc
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) October 16, 2021
सौराष्ट्र के लिये उन्होंने 21 रणजी ट्राफी मैच, 17 लिस्ट ए और 11 घरेलू टी20 मैच खेले थे। बरोट 2011 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे और इस साल के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में गोवा के खिलाफ मैच के दौरान महज 53 गेंद में 122 रन की शानदार पारी खेलकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने बरोट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अवि के निधन की खबर काफी स्तब्ध करने वाली और दर्दनाक है। वह काफी अच्छे खिलाड़ी थे। हाल के घरेलू मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ’’