मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) प्रतिष्ठित फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘खुफिया’ में बांग्लादेशी अभिनेता अजमेरी हक बाधोन को लिया है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे। यह फिल्म जासूसी रोमांच से भरपूर होगी और यह सत्य घटनाओं व अनिल भूषण के लोकप्रिय जासूसी उपन्यास ‘एस्केप टू नोवेयर’ पर आधारित है। भारद्वाज ने बाधोन को फिल्म में लेने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी और इसके साथ ही अभिनेता के साथ अपनी तस्वीर साझा की। बाधोन हाल में चर्चित बांग्लादेशी फिल्म ‘रेहाना मरियम नूर’ में नजर आए थे।
एमपी सरकार ने जारी किया साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर: 22 सार्वजनिक अवकाश, कर्मचारियों को इतनी छुट्टियों का नुकसान
MP Holiday 2025 Calendar: मध्यप्रदेश सरकार ने 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार...