भोपाल। अगर आपके पास रेलवे का वेटिंग Bhopal Railway News टिकट और आप उससे सफर कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। भोपाल रेलवे वेटिंग टिकट से संबंधित नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जिसके तहत अब वेटिंग टिकट के साथ यात्रा कर रहे लोगों को जुर्माना देना होगा। दरअसल त्योहारी सीजन के चलते रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी रेलवे द्वारा कई नई ट्रेनों को शुरू किया गया है।
चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान
नए नियम के तहत मुख्य रूप से वेटिंग टिकट पर यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है। रेलवे की ओर से इसे लेकर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में प्रतिदिन 4 से 6 हजार यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते पकड़ाए जा रहे हैं। भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत अब ऐसे यात्रियों से रेलवे द्वारा नियमानुसार जुमार्ना वसूलने का निर्णय लिया गया है। अब अगर कोई यात्री यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते मिलता है तो उसे 500 रुपए जुर्माना देना होगा।
कोरोना गाइड लाइन के चलते नियमों बदलाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना गाइड लाइन के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा इन यात्रा के नियमों में बदलाव किया गया है। कोच में चढ़ने से पहले यात्री काे स्वास्थ्य जांच करानी होगी। यात्रियों को मास्क लगाने के साज्ञि—साथ सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी हालत में वेटिंग टिकट पर सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल कंफर्म टिकट वाले ही सफर कर पाएंगे।