नई दिल्ली। डाक विभाग ने मंगलवार को डाक जीवन बीमा पॉलिसी -ईपीएलआई बांड का डिजिटल संस्करण जारी किया। अब अंशधारकों की पहुंच डिजिलॉकर के जरिये इस पॉलिसी तक होगी। डॉक विभाग ने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी बांड अब ‘इलेक्ट्रॉनिक रूप’ में उपलब्ध होंगे। सभी लेनदेन के लिए इसकी डिजिटल प्रति को वैध दस्तावेज माना जाएगा। डॉक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने ईपीएलआई बांड की शुरुआत करते हुए कहा कि यह विभाग का डिजिलॉकर के साथ पहला एकीकरण है। ईपीएलआई बांड डिजिलॉकर के साथ सहयोग में उपलब्ध होगा। इसका विकास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-संचालन प्रभाग ने किया है।
क्या है जीवन बीमा पॉलिसी
पोस्ट ऑफिस देशभर में अपने ग्राहकों को कई सारी पॉलीसी भी पेश करता है उन्हीं पॉलिसी में से एक है -ईपीएलआई जीवन बीमा पॉलिसी। बता दें कि यह पॉलिसी देश की सबसे पुरानी पॉलीसी में से एक है भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान 1 फरवरी 1884 के समय पीएलआई की शुरूआत की गई थी। इस योजना में आपको 10 लाख तक का बीमा योजना मिलता है। बता दें कि देशभर में सरकार की तरफ से कई बीमा योजनाएं चलाई जाती है, उन्हीं योजनाओं में से एक है पीएलआई