मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। अक्षय कुमार ने अपनी राय के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया ‘‘ फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के सेट पर राय और मैंने इतने मजे किए कि कल रात फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद कुछ खाली, कुछ सूना सा लग रहा था।’’ फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
Here’s to all I and @aanandlrai did throughout the shoot of #RakshaBandhan – laugh like there’s no tomorrow! Ironically, as we wrapped the film last night, there was a bittersweet tinge of sadness. Off to the next. New day, new roller coaster. pic.twitter.com/KIPO7whup4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2021