तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक वह पेट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे और आज अपराह्न उनका निधन हो गया। रंगमंच कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेणु ने 1978 में जी अरविंदन की फिल्म ‘‘थंबू’’ से मलयालम फिल्म जगत में अपना सफर शुरू किया था।दिग्गज अभिनेता ने अपने 40 साल लंबे फिल्मी करियर में मलयालम फिल्मों में कई बहुमुखी किरदार निभाए और मनोरंजन की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई।
Farewell Venu uncle! Your body of work and your expertise over the craft will forever be research material for generations to come! Rest in peace legend! #NedumudiVenu pic.twitter.com/VzZ4LF49Nq
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 11, 2021