नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी करनेवाली 25 वर्षीय युवती फांसी से लटकी मिली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान कर ली गयी है और वह छत से फांसी के फंदे से लटकी मिली।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) ने बताया कि इसकी खबर शुक्रवार को 11 बजकर 50 मिनट पर मिली और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर युवती के शव पर बाहरी जख्म के निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन पर बंधन का निशान है। अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।