भोपाल। कांग्रेस ने आज स्टार प्रचारकों की सूची MP Congress Star Pracharak 2021 जारी की है। जिसमें स्टार प्रचारकों में मुकुल वासनिक, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा जीतू पटवारी, मुकेश नायक, अजय सिंह, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति विक्रान्त भूरिया, अर्चना जायसवाल और सिद्धार्थ कुशवाह का नाम शामिल है। आप को बता दें कि एमपी में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। चुनाव लड़ने से इन्कार करने वाले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का नाम भी शामिल है। आप को बता दें कि एमपी में खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं।
2 नवंबर को मतगणना
खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी। 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा। इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी।