नई दिल्ली। मेहंगाई की मार में जो Protrol Deasal Price सबसे अधिक लोगों की कमर तोड़ के रखे है वो है दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल के दाम। जी हां Petrol और Diesel की कीमतें रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। ज्यादातर सभी शहरों में डीजल के रेट 100 रुपए पार कर गए हैं। पर क्या आपको पता है हमारे देश के अलावा अन्य देशों में इसकी क्या कीमत हैं।
आप वहां इनकी कीमत सुनकर चौंक जाएंगे। जी हां अगर कुछ अमेरिकी देशों में इनकी कीमत इतनी कम है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। गुरुवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा डीजल में 35 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई। दिल्ली में Petrol की कीमत 103.24 रुपये पर पहुंच गई है। इसी के साथ डीजल की भी 91.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
इस शहर में सबसे सस्ता है
भारत को छोड़कर अन्य देशों की बात करें तो यहां भारत की तरह हाहाकार की नौबत नहीं आई है। सबसे कम कीमत वाले देशों की बात करें तो इनमें कुबैत Kuwait, अलजीरिया Algeria, अंगोला Angola, इरान Iran और वेनेजुएला Venezuela शहर शामिल है। इन सभी देशों में वेनेजूलिया एक ऐसा शहर है जहां पर पेट्रोल, डीजल की कीमत सबसे कम है।
इन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल ( 4 अक्टूबर 2021 की कीमत )
अलजीरिया — 25 रुपए (0.336 डॉलर)
अंगोला — 19.98 रुपए (0.267 डॉलर)
सीरिया — 17 रुपए (0.231 डॉलर)
इराज — 4.5 रुपए (0.060 डॉलर)
वेनेजूलिया — 2.9 रुपए (0.040 डॉलर)
इन देशों में सबसे ज्यादा है कीमत
हमने ऐसे देशों के बारे में तो देख लिया जहां पेट्रोल डीजल की कीमत सबसे कम है। पर क्या आपको पता है कौन—कौन से देश ऐसे हैं जहां इनकी कीमत सबसे ज्यादा है। आइए हम बताते हैं। इन शहरों में मोनाको Monaco, केन्द्रीय अफ़्रीकी गणराज्य Central African Republic, नार्वे Norway, नीदरलैंड के साथ—साथ हांगकांग भी शामिल है।
इन देशों में सबसे महंगा पेट्रोल ( 4 अक्टूबर 2021 की कीमत )
हॉगकॉग 191.408 रुपए (2.567 डॉलर)
नीदरलैंड 161.348 रुपए (2.164 डॉलर)
नॉर्वे 160.671 – रुपए (2.155 डॉलर)
केन्द्रीय अफ़्रीकी गणराज्य – 158.537 रुपए (2.126 डॉलर)
इजराइल 152.709 रुपए (2.048 डॉलर)
सोर्स : globalpetrolprices.com