नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महालया के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय में सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। महालया को दुर्गा पूजा की शुरुआत और पितृपक्ष का समापन माना जाता है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शुभ महालया! हम मां दुर्गा के सामने शीश झुकाते हैं और पूरी पृथ्वी के कुशलक्षेम और अपने नागरिकों के कल्याण के लिए उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। आने वाले समय में सभी के खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
Shubho Mahalaya!
We bow to Maa Durga and seek her blessings for the well-being of our planet and the welfare of our citizens. May everyone be happy as well as healthy in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021
महालया अमावस्या के अगले दिन यानी प्रतिपदा पर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा में महालया का विशेष स्थान होता है। महालया के दिन से ही दुर्गा पूजा का प्रारंभ होता है। पश्चिम बंगाल में महालया बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।