नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं लेकिन अभी तक आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को एक सुविधा देने जा रहा है। अब यात्रियों को कोई बर्थ खाली होते ही उसका तुरंत पता चल जाएगा। जिसके बाद वह अपनी टिकट भी बुक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं IRCTC की सर्विस के बारे में
बर्थ खाली होने पर चलेगा पता
अक्सर देखा गया है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप सीट की Availability देख सकते हैं। साथ ही सीट खाली होने पर आप कंफर्म टिकट भी बुक करते हैं लेकिन अगर कोई सीट खाली नहीं होती है तो आपको कई बार वेटिंग का टिकट लेना पड़ता है और कई घंटों तक सफर के दौरान वेटिंग क्लियर होने का इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब IRCTC अपने यात्रियों को एक नई सुविधा देने जा रहा है। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन में कोई बर्थ खाली होने पर उसका तुरंत पता चल जाएगा।
दरअसल IRCTC यात्रियों को पुश नोटिफिकेशन की सुविधा देने जा रहा है। इससे यात्रियों को एक नोटिफिकेशन के जरिए सीट की उपलब्धता से लेकर कई तरह की जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि IRCTC ने हालही में अपनी वेबसाइट पर इस पुश नोटिफिकेशन (Push Notifications) को अपडेट किया है।
इस तरह लें सकते हैं पुश नोटिफिकेशन का लाभ
यात्री पुश नोटिफिकेशन सेवा का लाभ आईआरसीटी IRCTC की वेबसाइट पर जाकर लें सकते हैं। इस सेवा को यात्री मुफ्त में टिकट बुक करते समय IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
मिलेगा यह लाभ
अगर आप भी पुश नोटिफिकेशन सेवा को चालू करवाते हैं तो सफर के दौरान यदि आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है और कोई व्यक्ति अपनी बर्थ खाली करता है तो तुरंत आपके मोबाइल फोन पर पुश नोटिफिकेशन के जरिए उस बर्थ के बारे में सारी जानकारी आ जाएगी। जिसके बाद अगर आप चाहें तो अपना कंफर्म टिकट भी बुक करवा सकते हैं।