नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 975 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgpolice.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली है भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 975 पदों पर निकली है, इसमें सब इंस्पेक्टर के 557 पद. प्लाटून कमांडर के लिए 247 पद, सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच के लिए 69 पद, सूबेदार के लिए 58 पद, सब इंस्पेक्टर डॉक्यूमेंट्स (अंडर क्वेश्चन) के लिए 03 पद, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के लिए 06 पद, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह) के लिए 06 पद और सब इंस्पेक्टर टेलिकम्युनिकेशन के लिए 09 पद रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यार्थी को स्नातक पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु सीमा रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 21 से 34 वर्ष तक होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgpolice.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।