नई दिल्ली। दवाएं खरीदने से पहले आपने Knowledge of Red line in Medicine एक्सायरी डेट तो कई बार चेक की होगी। इसके साथ ही इस पर बनी लाल लाइन और कुछ लिखे शब्दों का मतलब क्या होता है। इन्हें लेने से पहले क्या सावधानी रखनी होगी। आइए जानते हैं आखिर इन संकेतों का मतलब क्या होता है।
रेड लाइन का मतलब केवल डाक्टर की सलाह पर ली जाए दवा
दवाई के रैपर पर बनी रेड लाइन का मतलब होता है कि उसे केवल डॉक्टरी सलाह के ही खरीदी जा सकती है। बिना चिकित्सक की सलाह लिए इसे लेना आपके लिख खतरा साबित हो सकता है। आपने अक्सर एंटीबायोटिक दवाइयों पर इस तरह के निशान बने देखें होंगे। जिन्हें सलाह के बाद ही लिया जाना चाहिए।
क्या है Rx, NRx का मतलब
किसी दवाई पर Rx लिखे होने का अर्थ है कि उसे भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लिया जा सकता। इसके अलावा कई दवाइयों पर NRx भी लिखा होता है। इसका मतलब है कि उन दवाइयों को केवल लायसेंसधारी डॉक्टर ही मरीजों को दे सकते हैं।
नोट : इस लेख में दी गई जानकाारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।