नई दिल्ली। 6 अक्टूबर को पितृ मोक्ष Sharadiya Navratri 2021 अमावस्या के साथ ही दूसरे दिन यानि 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर नवरात्रि में कुछ खास उपाय किए जाएं तो लक्ष्मी जी का हमारे घर में स्थायी निवास हो सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं वे उपाय।
नवरात्रि में करें ये अचूक टोटके
-यदि आप अपनी मनोकामनाएं मां के आशीर्वाद से पूरी करना चाहते हैं तो आपको इन दिनों में मां के मंदिर या घर पर लाल ध्वज चढ़ाएं।
– लंबे समय से अटके कामों का पूरा करने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी को लाल चुनरी में 5 प्रकार के मेवे रखकर अर्पित करें। इसके बाद यह प्रसाद खुद ही ग्रहण कर लें।
– अगर आप घर में धन—दौलत चाहते हैं तो इन दिनों में पीपल के पत्ते पर राम नाम लिख कर उस पर मिठाई रखें। फिर इस पत्ते को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। इससे आपको लाभ होगा।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।